जिला संवाददाता सोनभद्र

शत्रुघ्न कुमार कि रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री आवास योजना -सबके लिए आवास शहरी का लाभ दिये जाने के लिए मांग की

जनपद नगरीय विकास अभिकरण डुडा सोनभद्र को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी करने की मांग की 

सोनभद्र। प्रदेश के सबसे बडे नगर पंचायत मे शुमार अनपरा नगर पंचायत के ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नगर अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने नगर पंचायत मे सम्मिलित ग्राम औडी, परासी, ककरी मे एनसीएल सिंगरौली की ककरी कोयला खदान हेतु अधिग्रहित भूमि जिसे डिनोटिफाईड किया जाना प्रस्तावित है तथा ग्राम अनपरा व कुलडोमरी , डिबुलगंज मे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की अनपरा तापीय परियोजना हेतु अधिग्रहित भूमि मे से अधिग्रहण की प्रक्रिया से पृथक की गई भूमि पर निवासरत नागरिक जिनकी भूमि अधिग्रहित कर ली गई लेकिन प्रक्रिया से पृथक भूमियों पर निवासरत नागरिक जो प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास(शहरी) के तहत आवास का लाभ पाने के पात्र है, लेकिन उनकी भूमि राजस्व अभिलेखो मे उनके नाम नही दर्ज होने के कारण आवास योजना के लाभ से वह वंचित हो रहे है। एवं रिहंद जलाशय की भूमि पर चार दशक पूर्व से बसे गरीब- मजदूर दलित - आदिवासी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास(शहरी) का लाभ दिये जाने हेतु अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी को पत्र भेजकर उन्होंने इस संदर्भ मे राज्य नगरीय विकास अभिकरण, सुडा लखनऊ , जनपद नगरीय विकास अभिकरण डुडा सोनभद्र को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाये जाने की मांग की है।